छोटे पर्दे से वेब सीरीज तक अपनी पहचान बना चुकीं केनिशा अवस्थी इन दिनों अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में केनिशा अवस्थी बेहद बोल्ड दिख रही हैं, हालांकि बोल्डनेस के मामले में वह पिछले कई सालों से दूसरों को टक्कर देती नजर आ रही हैं। वैसे तो केनिशा टीवी और वेब सीरीज तक नहीं खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि वह कई वीडियो एल्बम में भी नजर आईं।
केनिशा अवस्थी के सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फैन फॉलोइंग हैं, सिर्फ इंस्टाग्राम की ही बात करें तो इस प्लेटफॉर्म पर उन्हें 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। केनिशा अवस्थी के इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते ही वायरल होने लगती हैं। उनकी इंस्टा पेज उनकी बोल्ड तस्वीरों से भरी पड़ी हैं।
देखे बोल्ड तस्वीरें
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर केनिशा अवस्थी की तस्वीरों को बेहद पसंद किया जाता है। वेब सीरीज ‘मस्तराम’ के बाद ही केनिशा अवस्थी लाइम लाइट में आईं। ‘मस्तराम’ के बाद मिली पहचान को केनिशा अवस्थी ने संभालकर रखा, और अपनी पॉपुलैरिटी को बरकरार रखने के लिए उन्होंने खुद को पहले से ज्यादा ग्लैमरस बनाया।
View this post on Instagram
बता दें, ‘मस्तराम’ में ‘अंशुमान झा’ मुख्य भूमिका में थे, वहीं इस वेब सीरीज में केनिशा अवस्थी के अलावा तारा अलीशा बेर, आकाश दभाड़े, रानी चटर्जी, जगत रावत, गरिमा जैन, ईशा छाबड़ा एयर आभा पॉल की भी अहम भूमिकाओं में थीं। एपिसोड वाले इस वेब सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं भी हुई थीं, जिससे सीरीज के सारे किरदार सुर्खियों में आ गए थे।