बॉलीवुड डेस्क। भोजपुरी मूवीज से मशहूर हईं मोनालिसा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। आज मनोरंजन जगत में एक जाना-माना नाम बन गया हैं। अपने अभिनय और बोल्ड अंदाज के चलते वे आए दिन चर्चा में छाई रहती हैं। अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ मोनालिसा अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। इंटरनेट पर उनकी एक से बढ़कर एक फोटोज देखने को अक्सर मिल ही जाती हैं।
आज मोनालिसा के चाहने वाले उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस भी अपने फैंस के साथ जुड़े रहने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देतीं. ऐसे में वह अपना नया लुक इंस्टाग्राम पर शेयर कर देती हैं यही कारण हैं की मोनालिसा की इंस्टाग्राम पर फैन फोलोइंग इतनी ज्यादा है।
मोनालिसा ने अब एक बार फिर से अपने लेटेस्ट लुक की झलक फैंस को दिखाई है. इन फोटोज में मोनालिसा को वाइट कलर का रिवीलिंग टॉप पहने देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक जीन्स पेयर की है। लुक को कंप्लीट करने के लिए मोनालिसा ने लाइट मेकअप किया है और बालों को ओपन ही रखा है. कुछ देर पहले शेयर की गईं इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
मोनालिसा कैमरे के सामने बेबाकी के साथ अलग-अलग पोज देती दिखाई दे रही हैं. उनकी अदाएं किसी को भी मदहोश करने के लिए काफी हैं. फैंस के बीच उनके इस अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, फैंस भी लगातार उनकी तारीफें करते हुए खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
अब बात करें मोनालिसा के वर्कफ्रंट की तो पिछले कुछ समय मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री से थोड़ी दूरियां बना ली हैं. हालांकि, वह हिंदी टीवी शोज में काफी एक्टिव हो गई हैं. दूसरी ओर फिलहाल फैंस उनके नए प्रोजेक्ट के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।