बॉलीवुड डेस्क। टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड में पहचान बानाने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय का नाम बड़ी स्टार्स में गिना जाता है वह बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होने टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. यही कारण है उनकी फैन फोलोइंग न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी लोग उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते हैं, बता दें की उनका नाम बॉलीवुड की सबसे ज्यादा मंहगी अभिनेत्रियों में गिना जाता है।
आपको बता दें की इन दिनों मौनी रॉय अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं, इस फिल्म में उन्होंने न केवल अपने लुक से बल्कि अपनी आंखों में अपने एक्सप्रेशन से अपनी जगह को मजबूत बनाने की पूरी कोशिश की है। लेकिन इन दिनों वह अपनी वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर दिए बयान को लेकर काफी ज्यादा चर्चओं का विषय बनी हुई हैं।
मौनी रॉय ने फिल्म को लेकर कहा कि यह फिल्म किसी दूसरी फिल्मों की तरह नहीं है बल्कि यह इमोशन है. फिल्म और मेरे किरदार को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया से मैं सचमुच बहुत ही ज्यादा अभिभूत हूं. मैंने अपनी भूमिका जूनून के लिए पूरी तरह से समर्पित कर दी है और मुझे खुशी है कि धैर्य का भुगतान किया गया
गौरतलब है की इस फिल्म में मौनी रॉय के अलावी अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और नागार्जुन अक्किनेनी हैं.। अब बात करें मौनी रॉय के वर्क फ्रंट की तो इस समय मौनी एक डांस रियलिटी शो को जज कर रही हैं। इसके अलावा मौनी रॉय के पास कई सारे प्रोजेक्ट हैं जिनकी फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं। इन सभी प्रोजेक्ट में वह अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी।