टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आ रही हैं। आज यानि 17 सितंबर को निया शर्मा का जन्मदिन है। अपने बर्थडे पर हमेशा धमाल मचाने वाली निया इन दिनों एक डांस रियलिटी शो की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि, उन्होंने पार्टी नहीं की तो सेट पर उन्हें सरप्राइज मिल गया। निया शर्मा ने अपना जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ ‘झलक दिखला जा 10’ के सेट पर मनाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी एक झलक दिखाई है।
निया शर्मा एक डांस परफॉर्मेंस के लिए प्रैक्टिस कर रही थीं, तभी उनकी मां, भाई और दोस्तों ने उन्हें सरप्राइज दिया। बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर करते हुए निया ने लिखा, “इस बार मैं बहुत बिजी हूं इसलिए पार्टी नहीं कर पाई लेकिन हे! वह पार्टी के सामने चलकर आई और झलक के मंच पर मेरे पास आई। मैं फोन करती यह जन्मदिन समारोह सबसे प्यारा है। आश्चर्य के लिए धन्यवाद। हालांकि, मुझे तो पता ही था।”
आप वीडियो में देख सकते हैं कि निया के लिए तीन अलग-अलग तरह के केक लाए गए हैं। केक के अलावा, गुब्बारे और एक नियॉन साइन है जिस पर ‘तुम शरेनी हो’ लिखा हुआ है। बर्थडे क्राउन और बर्थडे गर्ल का सैश पहने निया केक काटती नजर आ रही हैं। निया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
निया की पोस्ट पर फैंस कमेंट करके अपना प्यार जता रहे है। को-कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक के साथ अर्जुन बिजलानी, आमिर अली, इंद्रनील सेनगुप्ता समेत कई सेलेब्स ने शुभकामनाएं दी हैं। काफी सारे फेन्स ने निया को जन्मदिन की शुभकामना दी।