Video: Nirahua और Ameapali Dubey ने की शर्मनाक हरकत

0

भोजपुरी सिनेमा के गाने यूट्यूब पर खूब ट्रेंड करते हैं. वहीं जब बात हो सुपरस्टार निरहुआ आम्रपाली दुबे की जोड़ी की तो कहना ही क्या. एक बार फिर सोशल मीडिया पर निरहुआ और आम्रपाली का गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. ये गाना है इन दोनों की सुपरहिट फिल्म ‘सिपाही’ का. जिसका नाम है- ‘कटोरे कटोरे’.

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘सिपाही’ के सभी गाने हिट हुए थे. लेकिन इसके गाने ‘कटोरे कटोरे’ को दर्शकों का कुछ ज्यादा ही प्यार मिला है. गाने में दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि इस गाने के वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. प्रमोद शकुंतलम द्वारा लिखे इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने आवाज़ दी है. इस गाने का म्यूजिक ओम झा ने दिया है.

इस गाने को हिट बानाने के पीछे निरहुआ और आम्रपाली दुबे की तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है. जिसकी वजह से ये दोनों जिस म्यूजिक वीडियो या फिल्म में साथ नजर आते हैं, उसे पहले से ही हिट मान लिया जाता है.

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here