बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले में ईडी की रडार पर हैं। वहीं, प्रोफेशनल लेवल पर एक्ट्रेस छोटे पर्दे के पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में बतौर जज नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस का ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट से एक थ्रोबैक वीडियो ने इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें वो कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस संग मंच पर ‘फायर’ लगाती देखी जा रही हैं।
नोरा फतेही अपने गुरु रंधावा संग पॉपुलर हुए ट्रैक ‘डांस मेरी रानी’ पर टेरेंस लुईस संग हॉट मूव्स करती नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों के मूव्स, एक्सप्रेशन्स और एनर्जी फैंस को दीवाना बना रही है। क्लिप में नोरा और टेरेंस की ट्यूनिंग और टाइमिंग भी देखते ही बनती है। ये वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।
देखे वायरल वीडियो
View this post on Instagram
नोरा फतेही-टेरेंस लुईस की इस धमाकेदार परफॉर्मेंस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’अब रानी दिल्ली में नाच रही हैं।’ दूसरे ने लिखा,’टेरेंस सर दीवाने बने रह गए और नोरा मैम कहीं और चली गईं।’ इसके अलावा एक अन्य फैन ने दोनों की एनर्जी की तारीफ की है। साथ ही बाकी फैंस भी हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप कर दोनों की ट्यूनिंग पर प्यार बरसाते नजर आए हैं।
नोरा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ
नोरा की बात की जाए तो वो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी बोल्डनेस और डांस मूव्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। नोरा को अपने यूनीक फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस को फैशनेट करते देखा जाता है। एक्ट्रेस के ग्रेस और हॉटनेस का ही जलवा है कि उन्हें फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर 42 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो इन दिनों बड़ी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का नाम कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा है, जिसके बाद वो बीते दिन दिल्ली में ईडी के ऑफिस में अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थीं।