बॉलीवुड के स्टार कपल अजय देगवन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन ने भले ही फिल्मी दुनिया की तरफ अभी कदम ना बढ़ाया हो लेकिन काफी पॉपुलर हैं। वह अक्सर लाइमलाइट में आ जाती हैं। न्यासा देवगन की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब रहते हैं। न्यासा देवगन की नई तस्वीरें फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
देखे वायरल और हॉट फोटो
View this post on Instagram
न्यासा ने अपने लिए जिस टील ब्लू कलर के टॉप को चुना था, उसमें रैप डिटेलिंग नजर आ रही थी। जिसके साथ फ्रंट पर उसमें फ्रिल पैटर्न था, जो उनके टॉप को स्टाइलिश बना रहा था। वहीं मिडरिफ पोर्शन पर जिस तरह से यह टॉप ओपन था, वो उनके लुक में सेक्सीनेस ऐड कर रहा था। वहीं बिलो द बस्ट पर इसकी फिटिंग इतनी बढ़िया थी, जिसमें उनके साइड कर्व्स भी हाईलाइट होते दिख रहे थे। पीछे की तरफ इस टॉप को बैकलेस रखा गया था, जिसे फ्लॉन्ट करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
View this post on Instagram
न्यासा देवगन ने अपने इस टॉप के साथ डेनिम मिनी स्कर्ट को मैच किया था। वहीं मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था। अब अगर जान्हवी कपूर के लुक की बात करें, तो वह ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही थीं, जिसमें डीप प्लंजिंग नेकलाइन के साथ स्ट्रैपी लेस स्लीव्स थी। हेमलाइन पर ड्रेस में किनारे पर कट्से के साथ लेस को ऐड किया गया था, जो उनके लुक में ऊम्फ फेक्टर बढ़ाता दिख रहा था। हसीना इस लुक में अपने टोन्ड लेग्स जमकर शो करती दिख रही थी।