VIDEO : फाइनल में पाकिस्तानी टीम का लीक हुआ प्लेन, जानिए क्या है प्लेन

0

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम दो बदलावों के साथ उतरेगी। एशिया कप टी-20  का फाइनल मुकाबला रविवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह फाइनल में चौथी टक्कर होगी। पिछली तीन में से दो बार श्रीलंका जीतने में सफल रहा है।

जानिए क्या है पाकिस्तान टीम प्लेन

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम में कम से कम दो बदलाव होने तय हैं। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में नसीम शाह और शाबाद खान नहीं खेले थे। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पांच विकेट से हार गई थी। इस मैच में दोनों खिलाड़ियों का टीम में लौटना तय है। श्रीलंका को इन दोनों के खिलाफ ही संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। इसके अलावा दोनों ही बल्ले के साथ भी कमाल कर सकते हैं।

शादाब और नसीम के वापस आने पर हसन अली और उस्मान कादिर को टीम से बाहर किया जा सकता है। पिछले मैच में दोनों गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे। हसन अली को कोई विकेट नहीं मिला था, जबकि कादिर ने एक सफलता हासिल की थी। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है।
धनंजया और मदुशन की जगह असलांका और फर्नांडो को मिल सकता है मौका
श्रीलंका की टीम में भी दो बदलाव हो सकते हैं। स्पिन ऑलराउंडर धनंजया डे सिल्वा की जगह चमिका करुणारत्ने और प्रमोद मदुशन की जगह असिथा फर्नांडो को मौका मिल सकता है। पहले गेंदबाजी का मौका मिलने पर श्रीलंकाई कप्तान दसून शनाका पुरानी टीम के साथ उतर सकते हैं। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने पर धनंजया की जगह असलांका और मदुशन की जगह असिथा को मौका दे सकते हैं।

Recent Posts