VIDEO : पाकिस्तानी टीम ने हॉन्गकॉन्ग को 38 रनो पर ही ऑलआउट कर दिया

0

एशिया कप का छठा मुकाबला पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला गया पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को रिकॉर्ड 155 रनों से हरा दिया। उसने पूल-ए के अपने अंतिम मैच मे ंहॉन्गकॉन्ग को 38 रनों पर ऑलआउट कर दिया। हॉन्गकॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में दो विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 10.4 ओवर में 38 रनों पर सिमट गई।

 

पाकिस्तान की टी20 में यह सबसे बड़ी जीत है। उसकी पिछली बड़ी जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में कराची स्टेडियम में 143 रन की थी। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही सुपर-4 में अपनी जगह बनाई। वहां उसका पहला मुकाबला भारत से रविवार को होगा। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगी।

ऐसे जीता पाकिस्तान

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा नाबाद 78 रन बनाए। उन्होंने 57 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, फखर जमान ने 41 गेंद पर 53 रन बनाए। खुशदिल शाह ने आखिरी ओवरों में धमाकेदार प्रदर्शन किया। खुशदिल ने 15 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के लगाए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नौ रन बनाए।

बल्लेबाजों के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। शादाब खान ने 2.4 ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए। मोहम्मद नवाज ने दो ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। नसीम शाह ने दो ओवर में सात रन देकर दो विकेट हासिल किए। शाहनबाज दहानी ने दो ओवर में सात रन देकर एक विकेट लिए। जहां तक हॉन्गकॉन्ग के बल्लेबाजों की बात हैं तो कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। कप्तान निजाकत खान ने सबसे ज्यादा आठ रन बनाए।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here