Video: Palak Tiwari का से#…क्सी फिगर देख फेन्स हुए मदहोश

0

श्वेता तिवारी की लाड़ली पलक तिवारी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अवतार से सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से हॉट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देख आप दांतों तले उंगलिया दबा लेंगे और कह बैठेंगे कि यह तो श्वेता तिवारी से भी ज्यादा हॉट है. पलक ने व्हाइट कलर का डीप नेक आउटफिट पहना है जिसमें उनका सेक्सी फिगर भी दिखाई दे रहा है.

पलक का यह बोल्ड अवतार देख यूजर्स का मन भी मचल उठा है और वे कमेंट बॉक्स पर फायर इमोजी और रेड हार्ट की बारिश कर रहे हैं. आपको बता दें पलक सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. पलक ने आगे कहा कि उनकी मां ने उन्हें बहुत सपॉर्ट किया है और उनकी किसी भी चीज को लेकर उन्होंने अजीब बर्ताव नहीं किया। पलक ने कहा कि उन्हें हमेशा ही अपनी मां पर गर्व रहा है। वह जब स्कूल में पैरंट टीचर मीटिंग के लिए भी आती थीं तो देखकर बड़ा गर्व महसूस होता था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

 पिंकविला से बातचीत में पलक तिवारी ने आगे कहा कि उन्होंने और उनकी मां श्वेता तिवारी ने निजी जिंदगी में काफी कुछ झेला है। उन्होंने आगे कहा कि मां को जो कुछ उन्होंने झेलते हुए देखा है, उसे देखकर वह सोचती हैं कि आखिर वह अब तक ठीक कैसे हैं? कैसे वह यह सब हैंडल कर रही हैं?

श्वेता तिवारी ने साल 1998 में ऐक्टर राजा चौधरी से शादी की थी और पलक उन दोनों की ही बेटी है। लेकिन राजा चौधरी की शराब की लत और हिंसात्मक रवैये के कारण श्वेता ने शादी के 9 साल बाद तलाक ले लिया और अकेले ही बेटी पलक को पालने लगीं।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here