बॉलीवुड की सफल और टैलेंटेड अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल राधिका आप्टे को काफी लंबे समय से कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला है। आखरी बार उनको नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रात अकेली है में देखा गया था। अब तक अभिनेत्री ने सैक्रेड गेम्स, घोल, फोबिया, पार्च्ड जैसे वेब शों में शानदार अभिनय कर अपने टैलेंट को प्रूफ किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि जल्दी ही वह फिल्म फॉरेंसिक में नजर आने वाली है। वह फिल्म में विक्रांत मेस्सी के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिससे पता चल रहा है कि यह फिल्म सुपरहिट होने वाली है। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में राधिका आप्टे ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए एक चैट पोर्टल के साथ बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज भी खोलें। इसी दौरान उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआती करियर के दौरान उनको अपने शरीर को बदलने के लिए कई सर्जरी कराने की और बोटोक्स कराने की बात कही जाती थी।
View this post on Instagram
फिल्म कंपेनियन के सेगमेंट्स स्पिल टी विद स्नेहा मेनन देसाई के साथ बातचीत में जब अभिनेत्री से पूछा गया कि आप शोबिज में सुंदरता और बॉडी स्टैंडर्ड के सांचे में ढलने से कैसे दूर रहते हैं। इसका रिप्लाई देते हुए उन्होंने बताया कि जब मैंने अपना करियर शुरू किया था तो मेरे शरीर को लेकर काफी कमेंट किए गए थे। मुझे अपने शरीर पर कई चीजें करने के लिए कहा गया था। इस वजह से मैंने काफी नाराजगी भी जताई थी।
आगे राधिका आप्टे ने यह भी कहा कि मेरे ऊपर उस वक्त काफी दबाव था क्योंकि मैं इंडस्ट्री में नई आई थी। मुझे कई सर्जरी कराने के लिए बोला गया। जब मैंने फिल्म के लिए पहली मुलाकात की तो मुझे नाक बदलने के लिए बोला गया। वहीं इसके बाद अगली मुलाकात में मुझे ब्रेस्ट इंप्लांट्स की सलाह मिली।
आगे भी यह सिलसिला चलता रहा और मुझे ऐसे ही बातें सुनने को मिली। एक मुलाकात में तो मुझे बोटोक्स के लिए भी बोला गया। मैंने अपने बालों को रंगने के लिए 30 साल लिए। मुझे एक इंजेक्शन भी नहीं लगने वाला।