राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उन्होंने एक अस्पताल में रिकॉर्ड किया है. वह कोई सर्जरी करवाने जा रही हैं. उन्होंने सर्जरी से पहले अपने मूड को हैप्पी रखने के लिए शानदार किया है.
वीडियो में उनके साथ बॉयफ्रेंड आदिल खान भी दिख रहे हैं. राखी ने वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह डांस के बिना किसी भी परिस्थिति में नहीं रह सकती हैं. राखी के हाथ में कैनेला लगा हुआ है. उन्होंने कंफर्ट के लिए नाइट ड्रेस पहना हुआ है.
राखी सावंत को वीडियो में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर ‘लाइगर’ के सॉन्ग ‘आफत’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने इसे प्री सर्जरी डांस बताया है. वीडियो के शुरू में वह अकेले डांस करते हुए नजर आती हैं और आखिरी में उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान भी उनके साथ डांस करते हुए नजर आते हैं.
View this post on Instagram
निशा रावल ने किया कमेंट .राखी सावंत ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”डांस मुझे किसी भी कंडिशन में नहीं छोड़ता. हैशटैग हॉस्पिटल, प्री सर्जरी डांस…!!” राखी के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्तों और फैंस ने रिएक्ट किया है और उनकी सर्जरी के बारे में जानना चाहा है. एक्ट्रेस निशा रावल ने दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट कर लिखा, “क्यूटी प्लीज जल्दी ठीक होना.”
सोफिया हयात ने पूछा हाल.एक्ट्रेस सोफिया हयात ने हैरानी जताते हुए कमेंट किया,”कौन-सी सर्जरी???? मैं प्रार्थना कर रही हूं और शुभकामनाएं भेज रही हूं. कुछ भी गलत नहीं होगा. आपकी जिंदगी वापस ट्रैक पर आ जाएगी. आपके आदिल और आपकी हेल्थ है.” वहीं, उनकी एक फैन ने कमेंट में पूछा, “आप अस्पताल में भर्ती क्यों हैं? क्या हुआ?”
राखी-आदिल के डांस की तारीफें.राखी सावंत के एक फैन ने कमेंट में लिखा, “ध्यान रखिए राखी जी… गेट वेल सून.” वहीं, वीडियो में राखी का डांस देख एक यूजर ने लिखा,”मस्त हो आप राखी जी.” एक यूजर ने आदिल के डांस की भी तारीफ की और लिखा,”आदिल कैन डांस साला ला ला.” एक यूजर ने लिखा, “नाइस डांस.”