Video: रणवीर सिंह ने खोला अपनी सुहागरात का राज

0

सेलेब्स की गॉसिप और विवादों से भरा टॉक शो कॉफी विद करण का सातवां सीजन अब शुरु हो चुका है। हर बार की तरह इस बार फिर करण जौहर कॉफी के कप और ट्रिकी सवालों के साथ टीवी पर आ गए हैं। करण जौहर का ये चैट शो काफी मशहूर है क्योंकि इसमें एक से बढ़कर एक सेलेब्स आते हैं। करण इस टॉक शो में सितारों से ऐसे ऐसे सवाल कर देते हैं जिसके जवाब में सितारों के मुंह से काफी हैरान कर देने वाली बातें बाहर निकल आती है।

कॉफी विद करण के 6 सीजन काफी सफल रहे हैं और अब सातवें सीजन की भी शुरुआत हो चुकी है। इस शो में सबसे पहले गेस्ट के रुप में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहुंचे। आलिया की हाल ही में शादी हुई है ऐसे में फैंस को उनके जवाब जानने में काफी दिलचस्पी है। वहीं रणवीर भी अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अब पहले एपिसोड में करण ने शादी को लेकर रणवीर और आलिया से ऐसा सवाल कर दिया जिसके जवाब की चर्चा हो रही है।

करण जौहर ने रैपिड फायर राउंड के दौरान रणवीर सिंह से दीपिका पादुकोण संग सुहागरात को लेकर सवाल कर दिया। इसके जवाब में रणवीर ने कहा कि मैं तो अपनी सुहागरात पर काफी एनर्जेटिक था। मैं तो काफी टर्न ऑन भी हुआ था। मेरे पास इस खास रात की एक प्लेलिस्ट भी है जिसे मैं अक्सर प्ले करता हूं। उसमें कुछ सूफी और क्लासिकल गाने हैं। रणवीर ने इस प्लेलिस्ट की कुछ धुनें गाकर भी सुनाईं जिस पर करण और आलिया जोर जोर से हंसने लगे।

वहीं करण ने आलिया से पूछा कि ऐसा कौन सा भ्रम था शादी को लेकर जो टूट गया। इस पर आलिया ने कहा कि- सुहागरात जैसी कोई चीज नहीं होती है। आप इतने थके होते हो कि बस सोने का मन करता है। आलिया ने बताया कि जब उनके फेरे हो रहे थे तो वो केवल तस्वीरों का इंतजार कर रहीं थीं। पंडित जी फेरों में काफी टाइम ले रहे थे। इसके साथ रणवीर और आलिया ने काफी और भी मजेदार जवाब दिए जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

आलिया ने बताया कि वो रनबीर की दोनों एक्स की अच्छी दोस्त हैं और वो भी उन्हें अच्छा दोस्त मानती हैं। इसके साथ ही आलिया ने कहा कि रनबीर की और भी कई एक्स हैं जिनसे उनकी दोस्ती है। बता दें कि आलिया से पहले रनबीर का नाम दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ से जुड़ा था।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here