Video: Rashmika Mandanna की बॉलीवुड में काम करने के पीछे ये है बड़ी वजह

0

बॉलीवुड डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री या फिर कहें की नेशनल क्रश  एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना  को अब बॉलीवुड क्या कहीं भी अपने परिचय की जरुरत नहीं रही है। उन्होंने अपनी अदाकारी और अपनी सुंदरता से सभी का दिल जीता है. इस समय वह सभी का क्रश बनी हुई है, उनके फैंस में उनकी दिवानगी का आलम यह हो गया है की हर कोई उनको फिल्मों में देखना चाहता है।

तो वहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना  ने भी बॉलीवुड डेब्यू करने की पूरी तैयारी कर ली हैं। ‘पुष्पा’ फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना  अपने फैशन स्टाइल के कारण खूब सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों रश्मिका अपनी फिल्म ‘गुडबाय’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में है जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं।

कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो फैंस को काफी पसंद आया. इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया की उन्होंने बॉलीवुड में काम करने का फैसला क्यों लिया. इस इंटरव्यू के दौरान रश्मिका बोलीं कि मैं अपने फैंस के लिए बॉलीवुड में आई हूं।

रश्मिका ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैंने बॉलीवुड में काम करना इसलिए शुरू किया, क्योंकि ऑडियंस चाहती थी. मेरे फैंस चाहते थे कि मैं यहां आकर काम करूं. वहीं पुष्पा फिल्म को जो रिस्पॉन्स मिला उसी वजह से मैं आज गुड बाय के साथ यहां हूं।

बता दें की फिल्म ‘गुडबाय’ को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं. रश्मिका मंदाना, अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के अलावा इस फिल्म में पवेल गुलाटी, एलि अवराम, सुनील ग्रोवर, साहिल मेहता भी नजर आएंगे।

अब अगर अब बात रश्मिका मंदाना  के वर्क फ्रंट की जाए तो वह जल्दी ही बॉलीवुड मूवी ‘मिशन मजनू’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनकी जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बनने वाली है. ये एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म होगी. इसके अलावा रश्मिका वरुण धवन के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी दिखाई देंगी।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here