हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी को लेकर बॉलीवुड सितारों में खूब धूम मची हुई है। हर कोई अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत कर चुका है। लोगों के एक दूसरे के घर जाकर दर्शन करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। रवीना टंडन को अपनी बेटी राशा के साथ शिल्पा शेट्टी के घर जाते देखा गया। इस दौरान पारपंरिक लुक में मां-बेटी बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं। खास तौर से राशा ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
देखे वायरल फोटो
लुक की बात करें तो राशा येलो कलर के सलवार-सूट में बहुत ही खूबसूरत लगीं। उन्हें देखकर लोगों को बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया = की याद आ गई।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर राशा की फोटोज देखकर यूजर्स हैरान रह गए। उन्हें तारा सुतारिया की कार्बन कॉपी बताने लगे। कमेंट्स कर अपनी राय देने लगे। एक यूजर ने राशा को कहा, ‘’तारा सुतारिया 2.0 वर्जन.’’ एक अन्य ने लिखा, ‘’मुझे लगा रवीना टंडन के साथ तारा सुतारिया हैं.’’ इस तरह के कमेंट्स की भरमार है।
रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन अभी 17 साल की हैं और उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना बन बैठा है। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और उनकी तगड़ी फैन-फॉलोविंग भी है। रवीना भी सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उन्होंने भगवान गणेश की पूजा करते समय की कई पारिवारिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें आप राशा को भी देख सकते हैं। तारा सुतारिया की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आई थीं। इस फिल्म से उन्होंने सिंगिंग में भी डेब्यू किया।