बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भले ही पर्दे पर नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव देखी जाती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए खुद का हॉट वीडियो साझा किया है। एक्ट्रेस का वीडियो इस समय इंटरनेट वर्ल्ड का तापमान बढ़ा रहा है। इस वीडियो को रिया चक्रवर्ती ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
देखे वायरल वीडियो
इस वीडियो में रिया, सिल्वर और ब्राउन कलर के थ्री-पीस सेट में बेहद हसीन नजर आ रही हैं। साथ ही उन्हें नंगे पांव गार्डन में टहलते देखा जा रहा है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस के पोस्ट को कुछ ही देर में हजारों लाइक्स मिल चुके हैं, साथ ही ये सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है,’मुझे लगा कि मैरा फोन हैंग हो गया।’ दूसरे ने लिखा,’आप बेहद हॉट हैं।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं,’ऐसे ही चमकते रहिए।’ ऐसे ही बाकी फैंस को भी रिया की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखा गया है।
दरअसल लंबे से फिल्मी पर्दे से गायब रिया चक्रवर्ती को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस बहुत जल्द टॉलीवूड इंडस्ट्री में एंट्री करेंगी। कुछ मीडिया खबरों की मानें तो एक्ट्रेस को प्रोड्यूसर राणा सरकार ने अपनी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया है। हालांकि एक्ट्रेस की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।