Video: Richa Chadha और अली Fajal जल्द ही बांधने वाले है शादी के बंधन में बन चुके है शादी के कार्ड

0

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड व अभिनेता अली फजल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दोनों की शादी की तैयारियों को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही थीं। शादी के वेन्यू से लेकर डेट तक की जानकारी सामने आ चुकी है। ऐसे में दोनों की शादी का फैंस को भी काफी समय से इंतजार है। वहीं, अब स्टार कपल की शादी के कार्ड को लेकर जानकारी सामने आई है। कपल ने अपनी शादी के कार्ड को एकदम अलग तरीके से डिजाइन कराया है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

 दरअसल, ऋचा चड्ढा और अली फजल के शादी के कार्ड की तस्वीरें सामने आई हैं। इस कार्ड को देख आपको पुराने जमाने की याद आएगी, क्योंकि यह रेट्रो फील दे रहा है। शादी का यह कार्ड बेहद खूबसूरत और अनोखे अंदाज का है। कपल ने कार्ड को अपने एक दोस्त से डिजाइन कराया है। इस कार्ड को माचिस की डिब्बी के आकार में बनाकर उसपर ऋचा और अली के चेहरे का स्केच बनाया गया है। यह पूरी तरह से 90 के दशक का एक रेट्रो फील दे रहा है, जिस पर लिखा है, कपल मैचेस। फोटो में ऋचा और अली पारंपरिक परिधानों में साइकिल की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल अगले महीने अक्टूबर में शादी के बंधन में बंधने वाला है। वहीं, दोनों की शादी की रस्में इसी महीने शुरू हो जाएंगी। छह अक्टूबर को शादी होगी, जबकि  सात अक्टूबर को मुंबई में रिसेप्शन आयोजित होगा। इसके अलावा प्री- वेडिंग फंक्शन 30 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच आयोजित होंगे। वहीं, ऋचा के दिल्ली वाले फंक्शन के लिए उनके गहने बीकानेर का एक 175 साल पुराना खजांची ज्वैलर परिवार तैयार कर रहा है।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here