अभिनेत्री ऋचा चड्ढा उन चंद हीरोइनों में से एक हैं जो हर मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। फिर चाहे वह मुद्दा बॉलीवुड की दुनिया से हो, समाज के जुड़ा हुआ हो या फिर राजनीति से। आदमी जिस प्रोफेशन में होता है उसके पीछे के कड़वे सच को जनता के सामने रखना उसके लिए आसान नहीं होता, लेकिन ऋचा चड्ढा ने वह हिम्मत दिखाई और बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे के काले सच को बयां किया है। उन्होंने बताया कि कैसे बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश में लगे स्ट्रगलर्स को गुमराह किया जाता है।
काफी कठिन दौर से गुजरते हैं स्ट्रगलर्स
फिल्म ‘द मैडम चीफ मिनिस्टर’ की अभिनेत्री ने मंगलवार अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बॉलीवुड के कड़वे सच को उजागर किया। उन्होंने लिखा की कैसे बॉलीवुड के स्ट्रगलर्स को ऐसे काम करने के लिए गुमराह किया जाता है जो उनके लिए हानिकारक होते है।
View this post on Instagram
किसी का नाम लिए बगैर ऋचा चड्ढा ने बताया कि जब वह बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही थीं तो लोग उनका फायदा उठाते थे। उन्होंने लिखा, ‘बॉलीवुड का काल्पनिक पता बांद्रा और गोरेगांव के बीच का है। जब यहां के लोग आपके ऐसा काम करवाते हैं तो आपके स्वास्थ्य और आपके करियर के लिए हानिकारक होता है तो वे आपको बताएंगे कि वह आपके लिए कितना अच्छा है और आप उनपर विश्वास रखें। जब में भोली थी तो मैं उन पर विश्वास कर लेती थी।’
ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अपने प्रेमी और अभिनेता अली फजल के साथ एक प्रोडक्शन हाउस खोलने की घोषणा की है, जिसका नाम उन्होंने Pushing Buttons Studios बताया है। बतौर प्रोड्यूसर वह अपनी पहली फिल्म Girls Will Be Girls प्रोड्यूस करने जा रही हैं।