भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में नई जर्सी में खेलते हुए नजर आएगी। बीसीसीआई ने रविवार को मेगा इवेंट के लिए भारत की नई जर्सी लॉन्च कर दी है। टी20 विश्व कप 2022 के लिए चयन समिति ने सोमवार को ही 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है।
मौजूदा समय में भारतीय टीम जो जर्सी पहनती है वह नेवी ब्लू है। लेकिन इस बार भारतीय टीम की जर्सी का रंग ब्लू है। पिछले वर्ल्ड कप की जर्सी को बिलियन चीयर्स जर्सी जर्सी नाम दिया गया था और इसका पैटर्न टीम इंडिया के फैंस से प्रेरित था। इस जर्सी का रंग गहरा नीला था। इस बार बीसीसीआई ने ट्वीट करके लिखा हर क्रिकेट प्रशंसक के लिए, यह आपके लिए है। पेश है नई टी20 जर्सी – वन ब्लू जर्सी
बीसीसीआई ने Launch की जर्सी
To every cricket fan out there, this one’s for you.
Presenting the all new T20 Jersey – One Blue Jersey by @mpl_sport. #HarFanKiJersey#TeamIndia #MPLSports #CricketFandom pic.twitter.com/3VVro2TgTT
— BCCI (@BCCI) September 18, 2022
BCCI ने टी20 क्रिकेट के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने ट्विटर पर रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो नई जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव भी दिखाई दे रहे हैं. नीले रंग की इस जर्सी का स्पॉन्सर BYJUS है. बता दें कि ये कंपनी लंबे समय से टीम इंडिया की जर्सी को स्पॉन्सर कर रही है.