बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड में नवाब के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान को अब बॉलीवुड में किसी परिचय की जरूरत नहीं रही है, उन्होंने बहुत कम समय में ही बॉलीवुड के बड़े से बड़े अभिनेता के साथ फिल्म कर ली है जिसके चलते उनका नाम भी बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस में जुड़ गया है। वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके गॉडफादर उनके पिता रहे लेकिन उन्होंने अपनी आदाकारी से करोडों लोगो का दिल जीता है।
आपको बता दें की सारा अली खान का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हो जोकी सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की कई बातें शेयर करती रहती है। यही कारण है की वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन एक बार फिर सारा अली खान सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं।
View this post on Instagram
जिसकी वजह है उनका अपने इस्टा पर डाला गया पोस्ट हालही में सारा अली खान ने अपनी 2018 में रिलीज हुई पहली फिल्म केदारनाथ में अपने पहने कपड़े को दोहराने का फैसला किया है. जिसको सारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन के रूप में लिखा, मैंने केदारनाथ में पहने कपड़ों को दोहराने का फैसला किया है. कभी-कभी दोहराना फिर से जीने के सबसे करीब होता है. केदारनाथ का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था।
यह बात तो आप सभी को पता है की सारा अली खान की यह फिल्म केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, हर किसी ने इस फिल्म को अपना प्यार दिया था, इस फिल्म में सारा ने एक धनी हिंदू ब्राह्मण लड़की का किरदार निभाया था।
अब बात सारा अली खान के वर्कफ्रंट की तो सारा अली डायरेक्टर लक्ष्मन उतेकर के साथ एक फिल्म में विक्की कौशल के साथ और फिल्म ‘गैसलाइट’ में विक्रांत मैसी के साथ नजर आएंगी। सारा अली खान पिछली बार साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार और धनुष के साथ दिखाई दी थीं। इस फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया था।