VIDEO : Sehar Shinwari ने लिया Hardik Pandya से पंगा, जानिए फैंस ने इनका हाल करा

0

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते मंगलवार को तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पारी खेली। इस मैच में टीम इंडिया को हार मिलने के बाद एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने हार्दिक पांड्या को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन उनकी ये गलती उन्हें ही भारी पड़ गई है। इंडियन क्रिकेट फैन्स ने उनको ऐसा सबक सिखाया है, जो वह हमेशा याद रखेंगी।

जानिए Sehar Shinwari का क्या हाल हुआ 

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद हार्दिक पांड्या ने ट्विटर पर मैच की कुछ तस्वीरें शेयर कर करते हुए लिखा, “हम सीखेंगे, हम बेहतर होंगे, हमारे सभी फैन्स को साथ देने के लिए शुक्रिया” इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने इस ट्वीट पर हार्दिक को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन फैन्स ने सहर को ही जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने पांड्या के ट्वीट के जवाब में लिखा, “प्लीज पाकिस्तान के खिलाफ अगला मैच 23 अक्टूबर को हार जाना इससे तुम्हें और सीखने को मिलेगा” सहर शिनवारी ने इस रिप्लाई के बाद भारतीय फैंस ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया। एक फैन ने कमेंट में लिखा, “घर संभालो बीबी, पड़ोसियों के मसले तो चलते रहेंगे” आपको बता दें कि मंगलवार को इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान को 7 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में हरा दिया है।

 

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here