टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या छोटे परदे की पॉपुलर संस्कारी बहुओं में से एक हैं।इन्होने ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता अरोड़ी बन घर-घर पहचान बना चुकी एक्ट्रेस रील लाइफ में जितनी शाय हैं, रियल लाइफ में उतनी ही बोल्ड हैं। अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर अपने हॉट लुक्स शेयर करती रहती हैं, जो फैंस को काफी पसंद आते हैं। तो आइए आपको दिखाते श्रद्धा के कुछ ऐसे बोल्ड लुक जिन्हें देख आप उनके हैरान हो जाएंगे।
श्रद्धा आर्या हाल ही में (Zee Rishtey Awards 2022) में शामिल होने पहुंची थीं, जिसके लिए उन्होंने एक ऐसा लुक पिक किया था, जिसमें उनकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस देखते ही बन रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि इस ऑउटफिट में उनकी अप्रोच इतनी जबरदस्त थी कि वह सामने आते ही चर्चा का विषय बन गईं।
देखे वायरल फोटो
इस फोटो में श्रद्धा आर्या ने सिल्वर कलर का लहंगा सेट पहना था, जिसका कलर-कोर्डिनेशन तो उन पर हद से ज्यादा फब ही रहा था बल्कि इसकी स्टाइलिंग भी उन्होंने ऐसी रखी थी, जिसने बोल्डनेस के हिंट को दोगुना कर दिया।
View this post on Instagram
श्रद्धा आर्या के इस लुक को सिलेब्रिटी स्टाइलिस्ट नेहा अधविक महाजन ने स्टाइल किया था, जोकि उनकी अब तक की चॉइसेज से काफी अलग था। यह एक तरह का थ्री पीस सेट था, जिसे बनाने में फ्लोइंग ऑर्गैंज़ा सिल्क जैसे क्लासिक फैब्रिक का इस्तेमाल किया था। इस सेट में ए-लाइन स्कर्ट दी गई थी, जिसके साथ बोल्ड पैटर्न वाला ब्लाउज मैच किया था। वहीं इसके साथ मैचिंग का दुपट्टा भी था, जोकि पूरे लुक में सेक्सीनेस का जबरदस्त तड़का लगा रहा था।
सबसे पहले स्कर्ट की बात करें, तो इसमें हाथ की कशीदाकारी कढ़ाई की गई थी, जिसे सजाने के लिए सिल्वर ग्लास बीड्स का इस्तेमाल किया था। पूरे लहंगे को जड़ाऊ लुक दिया गया था, जिसमें बेल्ट पोर्शन से लेकर हेमलाइन तक में इस तरह से काम था कि वह बिल्कुल भी फ्लैशी या आउटडेटेड नहीं लग रहा था। अपर थाइस तक जहां इसमें स्ट्राइप डिटेलिंग डाली गई थी, तो वहीं मिडलेंथ में फूल बने देखे जा सकते हैं।