आजकल सोशल मीडिया पर श्रेया धनवंतरी की अदाएं वायरल हो रही है. अदाएं देखकर इंटरनेट यूजर्स मदहोश हो रहे हैं. अदाकारा ने अपने हुस्न की गर्मी से फैंस के पसीने छुडा दिए हैं. आपको बता दें कि श्रेया धनवंतरी ने इंटरनेट अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद ही बोल्ड फोटोज पोस्ट की है. अभिनेत्री श्रेया की इन सुपर ग्लैमरस तस्वीरों को देख जुबां से बस एक ही शब्द निकलेगा- उफ्फ.अब श्रेया की ये तस्वीर हैं ही इतनी बोल्ड कि फैंस कमेंट्स किए बिना नहीं रह पा रहे.
फोटोज में फैमिली मैन फेम अभिनेत्री ब्रालेस दिखाई दे रही है. अपने फोटोशूट को बोल्ड बनाते हुए श्रेया ने बिकिनी बॉटम और अनबटन जैकेट में पोज दिए हैं. अभिनेत्री श्रेया ने ब्रालेस पोज दिए हैं. अपर को शॉर्ट डेनिम जैकेट पहन कवर किया है. उनकी यह जैकेट अनबटन है. अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी ने जैकेट को ब्लैक बिकिनी बॉटम के साथ टीमअप किया है. हॉट अदाकारा ने अपनी इन सिजलिंग फोटोज से सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है. अभिनेत्री श्रेया की फोटोज पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
View this post on Instagram
इस फोटोशूट में श्रेया धनवंतरी काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है. बोल्ड फोटोशूट में अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी के कर्व्स फ्लॉट हो रहे हैं. फोटोशूट कराते हुए अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी ने एक से बढ़कर एक किलर पोज दिए. तस्वीरों में अदाकारा का टोन्ड मिडरिफ फ्लॉन्ट हो रही है. अभिनेत्री श्रेया ने बाल खुले रखे हैं. उनके हेयर्स मैसी हैं, जो उनके ग्लैम लुक को और भी इंटेंस बना रहे हैं. लाइट मेकअप किया है.