बॉलीवुड डेस्क। छोटे पर्दे की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियों में रही है और अब भी उनके निजी जीवन पर बातें होती रहती है। श्वेता तिवारी फैंस के बीच अपनी अदाकारी और खूबसूरती के लिए काफी लोकप्रिय है। वहीं सोशल मीडिया पर भी उन्होंने अपनी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है। इंस्टाग्राम पर भी खूब ज्यादा फैन फॉलोइंग है। इंस्टा पर वे अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती है।
टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर रातो-रात लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी जबरदस्त एक्टिंग और खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं. लोग उनकी फिटनेस और अदाकारी के दिवाने रहते हैं।
लेकिन इन दिनों श्वेता तिवारी अपने टीवी सीरियल ‘मैं हूं अपराजिता’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई हैं. इस शो में वह एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अकेले तीन बेटियों की परवरिश कर रही है. सीरियल की कहानी की तरह उनकी निजी जिंदगी भी रही है।
यह बात तो आप सभी को पता है कि श्वेता ने अपनी पर्शनल लाइफ में दो शादियों की है जो की दोनों ही असफल हुई हैं जिसके बाद वह अपने दो बच्चों की अकेले परवरिश कर रही हैं। लेकिन हालह में उनका इंटरव्यू दिया जोकी काफी ज्यादा सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। श्वेता तिवारी ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी दो फेल मैरिज और तीसरी बार शादी करने पर बात की है।
उन्होंने कहा, ‘दो असफल शादी के बाद लोग मुझे काफी ट्रोल करते हैं. समाज में मेरे खिलाफ गलत बातें की जाती हैं, जिसका असर मेरे बच्चों पर भी पड़ता है। उन्होंने बताया की मैने अपनी दूसरी शादी (अभिनव कोहली के साथ) को बचाने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं की थी, क्योंकि मुझे पता चल गयाथा की अब सब कुछ खराब हो चुका है और यह ठीक नहीं हो सकता है।
जब इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि, क्या वह फिर से शादी करने के बारे में सोच रही हैं तो एक्ट्रेस ने साफ जाहिर कर दिया कि, उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं शादी में विश्वास नहीं करती।