श्रीलंका ने अफगानिस्तान को एशिया कप 2022 सुपर-4 के पहले मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंका ने 5 गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 179 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। 176 रनों के लक्ष्य दिया
श्रीलंका की शुरुआत बहुत अच्छी रही। निसांका और मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। निसांका 35 और मेंडिस 36 रन बनाकर आउट हुए। दनुष्का गुणातिलका ने 20 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। राजपक्षे ने आखिरी ओवरों में 14 गेंद में 31 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। हसरंगा ने 9 गेंद में 16 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से नवीन और मुजीब ने 2-2 विकेट लिए। इस जीत के साथ श्रीलंका ने एशिया कप 2022 के पहले मैच में अफगानिस्तान से मिली हार का बदला भी ले लिया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। जजई और गुरबाज के बीच पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेादारी हुई। हजरतुल्लाह जजई 16 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। जारदान और गुरबाज के बीच दूसरे विकेट के लिए 64 गेंद में 93 रन की साझेदारी हुई। गुरबाज ने 84 रन की अपनी पारी में 45 गेंदें खेलकर चार चौके और छक्के लगाए।
इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 40(38) रन की पारी खेली। 16वें ओवर में गुरबाज और 18वें ओवर में इब्राहीम का विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान के रनों की रफ्तार रुक गई। पारी का 19वां ओवर अफगान के लिए निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने सिर्फ तीन रन बनाकर कप्तान मोहम्मद नबी (01) और नजीबुल्लाह जादरान (17) का विकेट गंवाया। राशिद खान ने आखिरी ओवर में नौ रन बनाते हुए अपनी टीम को 20 ओवर में 176 रन तक पहुंचाया।