श्रीलंका ने पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के फाइनल में हराकर छठी बार यह टूर्नामेंट जीता है। श्रीलंका के क्रिकेट फैंस ने जश्न मनाने के इस मौके को जाने नहीं दिया। पूरी क्रिकेट टीम के साथ हजारों दर्शक सड़कों पर उतरे और एशिया कप चैंपियन बनने का जश्न मनाया।
आइये जानते है पूरा मामला
श्रीलंका की क्रिकेट टीम खुली छत वाली बस में थी, जबकि फैंस बस के करीब बाइक पर चल रहे थे। श्रीलंका की क्रिकेट टीम के साथ हजारों दर्शक सड़कों पर उतरे और विजय जुलूस निकाला। इस दौरान खिलाड़ियों ने फैंस के साथ मिलकर समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त किया।
श्रीलंका की टीम के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं था, लेकिन पलटवार करने में माहिर युवा टीम ने अंत तक लड़कर मैच अपने नाम किया। फाइनल मैच में टॉस हारने के बाद श्रीलंका की राह बहुत मुश्किल थी, क्योंकि यूएई में लक्ष्य का बचाव करते हुए मैच जीतना बहुत मुश्किल होता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 58 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने वानिंदु हसरंगा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और अपनी टीम को मैच में वापस ले आए। पाकिस्तान की खराब फील्डिंग ने भी राजपक्षे की मदद की। उन्होंने 71 रन बनाए और सातवें विकेट के लिए भी चमिका करुणारत्ने के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। अंत में श्रीलंकाई टीम 170 रन बनाने में सफल रही और मैच में वापस आ चुकी थी।
दूसरी पारी में भी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। प्रमोद मदुशन ने पहली गेंद करने से पहले ही नौ अतिरिक्त रन दे दिए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी की और पाकिस्तान के कप्तान बाबर के बाद अगली ही गेंद पर फखर जमान को आउट कर दिया। एक साथ दो विकेट गिरने पर पाकिस्तान के बल्लेबाज दबाव में आ गए। रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता चला गया। इफ्तिखार के आउट होते ही पाकिस्तान ने गुच्छे में विकेट गंवाए और यह मैच 23 रन से हार गया।