श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर एशिया कप 2022 का खिताब जीता। इसके बाद से टीम के खिलाड़ी जश्न में डूबे हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें श्रीलंका के खिलाड़ी डांस करते हुए जीत का जश्न मना रहे हैं।
देखे वायरल वीडियो
Absolute SCENES from the dressing room of tonight’s CHAMPIONS! 🤩🏆
The Sri Lankan 🇱🇰 players are in a mood to celebrate and we’re all for it! 🥳#SLvPAK #ACC #AsiaCup2022 #GetReadyForEpic pic.twitter.com/Bc5HINrkN0— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 11, 2022
श्रीलंका के खिलाड़ी जमकर जीत का जश्न मना रहे हैं। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ढोल-नगाड़ों के साथ खिलाड़ियों के स्वागत किया जा रहा है। उन्हें बल्ले से सलामी दी जा रही है। इस दौरान खिलाड़ी जमकर डांस भी कर रहे हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में ट्रॉफी के साथ डांस कर रहे हैं। उन्होंने एक दूसरे पर पानी फेंके और केक भी काटा।
तमाम तरह के आर्थिक और राजनीतिक संकट झेल रहे श्रीलंका की क्रिकेट टीम ने मजबूत इरादों की एक यादगार मिसाल पेश कर दी है। टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद निराशाजनक करने के बाद द्वीपीय देश की सिताराविहीन टीम ने एशियाई क्रिकेट (Asia Cup) में अपनी बादशाहत कायम कर दी है। खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान की चुनौती ध्वस्त करते हुए 23 रन से जीत हासिल की। श्रीलंका एशिया का क्रिकेट किंग बन गया है।
टूर्नामेंट के इस एडिशन में एक परंपरा तय हो गई थी। टॉस जीतो, बाद में बैटिंग करो और मुकाबला जीतो। फाइनल में पहुंचे श्रीलंका ने भी अपने पिछले चार मैच बाद में बैटिंग करते हुए जीते थे और पाकिस्तान ने भी जो दो मैच गंवाए थे वो उसमें उन्होंने पहले बैटिंग की थी।