आज एशिया कप में ग्रुप-बी में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला है। इन दोनों टीमों के बीच यह करो या मरो का मुकाबला है। जो टीम हारेगी, वह एशिया कप से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम सुपर-4 में पहुंच जाएगी। बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों टीमें अपना-अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ हार चुकी हैं।
ऐसे जीती श्रीलंका टीम
श्रीलंका ने ग्रुप-बी के आखिरी मैच में बांग्लादेश को दो विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 183 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन अफीफ हुसैन ने बनाए। उन्होंने 39 रन की पारी खेली। जवाब में श्रीलंका ने 19.2 ओवर में आठ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए कुसाल मेंडिस ने 37 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान दासुन शनाका ने 33 गेंदों में 45 रन बनाए।
इस जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं, बांग्लादेश की टीम एशिया कप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। अब सुपर-4 की तीन टीमें मिल चुकी हैं। श्रीलंका से पहले ग्रुप-ए से भारत क्वालिफाई कर चुका है। वहीं, ग्रुप-बी से दोनों टीमें मिल चुकी हैं। अफगानिस्तान और श्रीलंका ने ग्रुप-बी से सुपर-4 के लिए क्वालिफाई किया। ग्रुप-ए की दूसरी टीम शुक्रवार को मिलेगी। पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच शुक्रवार को मैच खेला जाएगा।
वहीं, सुपर-4 में चारों टीमें एक-दूसरे से एक-एक बार मैच खेलेंगी। तीन सितंबर को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम अफगानिस्तान से छह सितंबर को और श्रीलंका से आठ सितंबर को भिड़ेगी।
बांग्लादेश: सब्बीर रहमान, मोसादेक हुसैन, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मेंहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन।
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।