पिछले 14 सालो से दर्शको का मनोरंजन कर रहा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो है। दर्शकों का यह शो काफी मनोरंजन करता है। इस शो के मेकर्स भी अपने दर्शकों के लिए कुछ न कुछ नया और अलग करते ही रहते हैं। इस शो के कई कलाकारों को रिप्लेस करके मेकर्स नए चेहरों को लेकर आए हैं।
इन नए कलाकारों ने भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब मेकर्स इस शो में नया एंगल डालने वाले हैं। शो की पूरी टीम अब गणपति फेस्टिवल सेलिब्रेट करती नजर आएगी। सभी जानते हैं कि गोकुलधाम सोसायटी में हर त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार गणपति फेस्टिवल को लेकर मेकर्स नया कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एक नई एंट्री होने जा रही है। दरअसल सुगंधा मिश्रा इस बार के रंगारंग कार्यक्रम को होस्ट करती नजर आएंगी। वहीं इस एपिसोड में एलईडी स्क्रीन पर 20 मंदिर भी दिखाए जाएंगे। वहीं सुगंधा मिश्रा गोकुलधाम सोसायटी के लोगों से इससे जुड़े सवाल करेंगी। जिसके उन्हें जवाब देने होंगे। जो भी गोकुलधाम वासी इसका गलत जवाब देते हैं उसके लिए उन्हें कोई मजेदार एक्टिविटी करनी होगी। सुगंधा ने अपने सोशल मीडिया पर शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। इन फोटोज में वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम के साथ नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
असित मोदी ने फेस्टिवल कॉन्सेप्ट को लेकर कहा है कि ‘हमने हमेशा से ही कुछ अलग और नया करने का प्रयास किया है। इस बार हम इंडिया के कई मंदिर दिखाने वाले हैं। जो भी इनसे जुड़े सवालों का गलत जवाब देगा उसे कोई एक्टिविटी करनी होगी। मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक इन एपिसोड्स को काफी पसंद करेंगे।’ वहीं शो में नए तारक मेहता भी आ चुके हैं। इस किरदार को पहले शैलेश लोढ़ा निभा रहे थे।