VIDEO : Surbhi Jyoti हुई पाकिस्तानी क्रिकटर पर फ़िदा हुई

0

पाकिस्तानी टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी में जब से धमाल मचाया है उसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है। इसमें बॉलीवुड की अदाकारा सुरभि ज्योति का भी नाम जुड़ गया है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर नसीम के लिए अपने दिल की बात लिखी है।

सुरभि ज्योति ने लिखा

 टी20 एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी नसीम शाह अपनी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी के लिए खूब चर्चा में हैं। सुपर-4 मे अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में नसीम ने जिस तरह से 20वें ओवर की पहली दो गेंद पर लगातार छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई, दुनियाभर के लोग उनके मुरीद बन गए हैं।

नसीम के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति भी उनकी फैन बन गई हैं। उन्होंने पाकिस्तान-अफगानिस्तान मुकाबले के बाद नसीम शाह के लिए एक प्यारा सा ट्वीट किया। सुरभि ज्योति ने ट्वीट कर लिखा  ‘पाकिस्तान को अब निश्चित तौर पर एक हीरा मिल गया है।’ 

नसीम के लिए अपनी दिल की बात लिखते ही सुरभि ज्योति का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इतना ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया ने भी सुरभि ज्योति का यह ट्वीट लगातार खबरों में बना हुआ है।

सुरभि ज्योति मशहूर टीवी सीरियल नागिन की एक्ट्रेस हैं। नागिन के अलावा सुरभि कुबूल है सीरियल से भी काफी प्रसिद्धि मिली है। सुरभि को इस शो के लिए इंडियन टैली अवार्ड भी मिला है। सीरियल के अलावा सुरभि बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म का नाम क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है में काम किया है।

Recent Posts