सुष्मिता सेन और ललित मोदी ने जैसे ही अपने रिश्ते का इजहार दुनिया के सामने किया तो सोशल मीडिया इन दोनों की रोमांटिक फोटोज से भर गया. इन दोनों की रोमांटिक फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया तो वहीं कई लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया
हालांकि एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया और अब लगातार ऐसी तस्वीरें शेयर कर रही हैं जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि एक्ट्रेस ललित मोदी के प्यार में दीवानी हो गई हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस की जिंदगी में एक और खुशी का पल आया है. जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने किया. यहां तक कि सुष्मिता सेन का पोस्ट वायरल हो रहा है.
सुष्मिता सेन की इन दिनों निजी जिंदगी खुशियों से भरी है. एक तरफ एक्ट्रेस की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री ललित मोदी के रूप में हुई तो वहीं एक्ट्रेस के घर के सबसे छोटे सदस्य का जन्मदिन है. इस बात की जानकारी सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर दी.
सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर एक फैमिली फोटो शेयर की है.लेकिन इस फैमिली फोटो में ना तो सुष्मिता के पिता और ना ही उनके भाई राजीव सेन हैं. यहां तक कि भाभी चारू असोपा भी इस फ्रोटो फ्रेम से गायब है. इस फोटो में सुष्मिता के साथ उनकी दोनों बेटियां, मां और एक प्यारे से बच्चे के अलावा एक और महिला नजर आ रही है. इस फोटो में सभी खिलखिलाकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को कैप्शन के साथ शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘ये महिलाओं की दुनिया है और उसमें ये अकेला मैन है. तीसरा जन्मदिन बहुत मुबारक को पोचा.’
View this post on Instagram