टीवी का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सबसे लंबा और काफी पुराना शो है. बदलते वक्त के साथ-साथ शो के कई किरदार भी बदले है इसके साथ ही नए चेहरे भी शामिल हुए है। इन्हीं में से एक चेहरा है आराधना शर्मा का। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस अराधना शर्मा भी इस शो का हिस्सा रही हैं और उनके रोल को काफी पसंद भी किया गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अराधना रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं और उन्होंने अपने जीवन से जुड़ा एक ऐसा राज इंटरव्यू में बता दिया था जिसे सुनकर हर कोई हैरत में पड़ गया था।
Aradhana Sharma के बॉयफ्रेंड ने करा गन्दा काम
View this post on Instagram
अराधना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे जब पहली बार अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ डेट पर गई थीं तभी उसने अराधना से सेक्स की डिमांड कर दी थी। उन्होंने बताया कि इस पहली मुलाकात में ही वह सेक्स करने में असहज थीं। लेकिन वो लड़का एक्ट्रेस से शारीरिक संबंध बनाने के लिए फोर्स करने लगा। उसने kiss भी करने की कोशिश की लेकिन एक्ट्रेस ने साफ तौर पर मना कर दिया, और बोल दिया- नहीं मतलब नहीं
इससे पहले एक इंटरव्यू में अराधना ने अपने निजी जीवन की एक और बात बताकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने बताया था कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ लगभग डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थीं। इसी बीच दोनों में सेक्स हुआ, जो काफी सहज बात है। लेकिन एक दिन शारीरिक संबंध बनाने के बाद अराधना को कुछ शक हुआ।
उन्हें लगा कि कुछ गलत हुआ है। अराधना ने उस घटना को इग्नोर करते हुए काम करना शुरू कर दिया। फिर एक दिन उन्हें एहसास हुआ कुछ तो गड़बड़ है। इतनी थकान कैसे हो रही है। अराधना बिना वक्त गवाएं केमिस्ट शॉप पर गई। वहां से प्रेग्नेंसी टेस्ट स्ट्रिप खरीदी। घर आकर चैक किया। लेकिन वो निगेटिव थी। जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली।