तमन्ना भाटिया स्टाइल सेंस के मामले में काफी हटके हैं। अक्सर ही वो ट्रेंडी और ग्लैमरस लुक को फॉलो करते दिखती हैं। फिर वो चाहे कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची हो या फिर किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए। साड़ी से लेकर वन पीस शार्ट ड्रेस में तमन्ना का लुक हॉट एंड ग्लैमरस दिखता है। तमन्ना इन दिनों फिल्म बबली बाउंसर के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जिसके लिए हर बार उनका स्ट्रीट लुक शानदार दिख रहा है।
View this post on Instagram
कपिल शर्मा शो में पहुंची तमन्ना भाटिया का स्टाइल काफी कैची और परफेक्ट दिख रहा था। जिसे लड़किया जरूर रीक्रिएट करना चाहेंगी। तमन्ना भाटिया ने अपने इस नए लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी साझा की है। जिसमे वो ब्लैक कलर की वाइड लेग पैंट के साथ चेक शर्ट पहने दिख रही हैं। ओवरसाइज इस शर्ट पर ब्लैक एंड व्हाईट चेक प्रिंट बने हैं। वहीं इस लुक को बोरिंग होने से बचाने के लिए इस चेक शर्ट पर पीले रंग के फ्लोरल प्रिंट भी दिख रहे हैं।