VIDEO : Tamanna Bhatia ने अपनी बो#..नेस से मचाई खलबली, से#.. फोटोज से इंटरनेट पर मची खनबनी

0

तमन्ना भाटिया स्टाइल सेंस के मामले में काफी हटके हैं। अक्सर ही वो ट्रेंडी और ग्लैमरस लुक को फॉलो करते दिखती हैं। फिर वो चाहे कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची हो या फिर किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए। साड़ी से लेकर वन पीस शार्ट ड्रेस में तमन्ना का लुक हॉट एंड ग्लैमरस दिखता है। तमन्ना इन दिनों फिल्म बबली बाउंसर के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जिसके लिए हर बार उनका स्ट्रीट लुक शानदार दिख रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

कपिल शर्मा शो में पहुंची तमन्ना भाटिया का स्टाइल काफी कैची और परफेक्ट दिख रहा था। जिसे लड़किया जरूर रीक्रिएट करना चाहेंगी। तमन्ना भाटिया ने अपने इस नए लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी साझा की है। जिसमे वो ब्लैक कलर की वाइड लेग पैंट के साथ चेक शर्ट पहने दिख रही हैं। ओवरसाइज इस शर्ट पर ब्लैक एंड व्हाईट चेक प्रिंट बने हैं। वहीं इस लुक को बोरिंग होने से बचाने के लिए इस चेक शर्ट पर पीले रंग के फ्लोरल प्रिंट भी दिख रहे हैं।

वहीं तमन्ना ने पॉकेट्स वाले पैंट को चुना है। जिसके साथ हील्स को मैच किया गया है। बात करें स्टाइल की तो पोनीटेल के साथ कानों में हूप ईयररिंग्स इस लुक को फेमिनिन टच दे रहे हैं। जबकि रोजी पिंक ब्लश चिक्स के साथ आंखों पर पिंक आईशैडो और रिम्ड आईलाइनर और पिंक लिपस्टिक पूरे लुक को कंप्लीट कर रही है।
तमन्ना अक्सर ही स्टाइल सेंस से हर किसी की तारीफ बटोरती हैं। फिर वो चाहे उनका एथिनिक लुक हो या फिर वेस्टर्न वियर में ग्लैमरस लुक। इंस्टाग्राम पर तमन्ना अक्सर अपने खूबसूरत लुक की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। लालबाग के पंडाल में भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंची तमन्ना का लुक भी इंप्रेसिव था।
Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here