Video: इन अभिनेत्रियों ने हीरो को छोड़ विलेन से की शादी

0

बॉलीवुड में बहुत से सितारे हैं, जिन्होंने अपनी पुरानी इमेज अभी तक बरकरार रखी है। हीरो हो या विलेन हर किरदार में वह फबते हैं। बॉलीवुड की ज्यादातर पॉजिटिव किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अपनी रियल लाइफ में भी हीरो का रोल अदा करने वाले एक्टर को ही जीवनसाथी के रूप में चुनती हैं। लेकिन ऐसी हीरोइनों की संख्या कम ही हैं जो रील लाइफ में हीरोइन तो बनी, लेकिन रियल लाइफ में उन्होंने शादी के लिए हीरो नहीं बल्कि रील लाइफ के विलेन को चुना है। तो चलिए जानते उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने विलेन से शादी की है।

रेणुका शहाणे 
रेणुका शहाणे साल 1994 में आई फिल्म ‘हम आपके है कौन’ में नजर आ चुकी हैं। ये फिल्म अपने समय की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। इसी फिल्म में के बाद से रेणुका शहाणे को एक नयी पहचान मिली थी। साल 2001 में रेणुका शहाणे ने बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा से शादी की। आशुतोष राणा को फिल्मों में मुख्य रूप से विलेन के किरदार में ही देखा गया है। वह ‘दुश्मन’, ‘संघर्ष’ और ‘बादल’ जैसी फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आ चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Renuka Shahane (@renukash710)

कृतिका सेंगर 
‘रानी लक्ष्मीबाई’ और ‘कसम तेरे प्यार की’ जैसे कई सुपरहिट धारावाहिकों में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने निर्देशक पंकज धीर के बेटे निकितन धीर से शादी की है। दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी। निकितन धीर वही हैं, जिन्होंने फिल्म ‘मिशन इस्तान्बुल’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘दबंग 2’ और ‘रेडी’ जैसी कई फिल्मों में विलेन के किरदार निभाया है।

निवेदिता भट्टाचार्य 
निवेदिता भट्टाचार्य हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री है। निवेदिता भट्टाचार्य ने बॉलीवुड एक्टर के के मेनन से शादी की है। के के मेनन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। और इनके अभिनय को दर्शक खूब पसंद भी करते हैं।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here