VIDEO : इस एक्टर्स ने कैमरे के सामने निकाल दिए अपने सारे कपडे, देखे वायरल वीडियो

0

लॉक अप शो से नाम कमाने वाली पूनम पांडेय अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज से सुर्खियों में छाईं रहती हैं।  पून म अपने हॉट लुक से हर बार लोगों को हैरान कर देती हैं। लेकिन इसके साथ साथ वो अक्सर ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं। एक बार फिर वो सुर्खियों में छाईं हुईं हैं दरअसल पूनम पांडेय का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो लाइव कैमरे पर आकर टी-शर्ट उतार देती है।

देखे वायरल वीडियो 

कंगना के ‘लॉकअप’ में पूनम पांडे के लिए खूब वोटों की बरसात हुई तो उन्होंने शो में लाइव कैमरे पर आकर टी-शर्ट उतारने का वादा किया था और बीते एपिसोड उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपना वादा निभाते हुए लाइव कैमरे के सामने पूनम पांडे टॉपलेस हो गईं।

वह शो में अपने वादे को निभाते हुए सफेद टीशर्ट उतार देती हैं और फिर झट से दोबारा पहन भी लेती हैं। वह कहती हैं कि ‘वह इस शो के रूल्स को तोड़ना नहीं चाहती हैं। बस वह अपना वादा निभाने के लिए ऐसा कर रही हैं।’ वह कहती हैं कि ‘इस शो को हर ऐज का दर्शक देखता है तो वह कुछ भी ऐसा नहीं करेंगी जो शो के खिलाफ हो। बस वह अपना प्रॉमिस निभाना चाहती हैं लेकिन इस मामले में किसी भी तरह की सीमा नहीं लांघना चाहती हैं।’

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here