बचपन में अपने बड़ों को किचन में काम करता देख बच्चे काफी कुछ सीख जाते हैं, जबकि कई बच्चे तो नो फ्लेम कुकिंग करना भी चालू कर देते हैं. ऐसा ही 2 साल की बच्ची का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपनी मां लिए रसोई में खाना बनाती दिखाई देती है.
वीडियो की शुरुआत में ये बच्ची कुछ सब्जियां काटती नजर आ रही है. फिर वह स्टीमर में ब्रोकली, गाजर, तोरी, बीन्स और बहुत सारी सब्जियां मिलाती है. इसके बाद उसकी माँ उसे कुछ कटे हुए चिकन के टुकड़े देती है जिसे वह मसाले और तेल के साथ सीज़न करती है और एक एयर फ्रायर में पकाती वीडियो में नजर आती है. अंत में ये बच्ची अपनी बनाई सब्जी, चिकन और चावल का एक साथ आनंद लेती वीडियो में दिखाई देती है.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर वीडियो को अपलोड किए जाने के बाद से अब तक 3.4 मिलियन बार देखा जा चुका है वहीं इसे 146K लाइक्स भी मिल चुके हैं. वीडियो कई यूजर्स को इतना पसंद आया कि वो कॉमेंट करने से खुद को रोक न सकें. एक यूजर ने बच्ची से प्रभावित होकर लिखा कि, “पहले व्यंजनों के साथ माँ की मदद करना, अब वह वास्तव में खाना पकाने में मदद कर रही है? मुझे आशा है कि मेरे भविष्य के बच्चे ऐसे ही होंगे. यह बहुत अच्छा है.” एक अन्य ने लिखा है कि, “मैं इस बच्ची की कुकिंग स्टाइल का फैन हो गया हूं, मुझे भी खाना टेस्ट करना है.”