दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक गैंग ने दनादन फायरिंग की आवाज से आस-पास के लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। लगभग 17 राउंड चली फायरिंग में अज्ञात बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर अमित को गोली मारी और मौके से फरार हो गये पुलिस को इस मामले में टिल्लू गैंग पर सक है। जहा पर ये घटना हुई बहा पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था ऐसी वजह से ये पूरी घटना उस सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी जिसमे कुछ बदमाश भागते हुए दिख रहे हैं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करेगी। मंगलवार दोपहर को अमित ने ऑफिस के बाहर जैसे ही कार को पार्क किया, वैसे ही बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन्हे गोली मारकर आरोपी भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अमित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को सूचना मिली की पैसों के लेन-देन को लेकर अमित पर फायरिंग की गई हैं।