VIDEO : TMKOC शो के फैंस के लिए एक बड़ी खुसखबरी Asit Modi ने दयाबेन की वापसी और पोपटलाल की शादी को लेकर दिया बड़ा बयान

0

दयाबेन का किरदार लगभग 5 साल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर नहीं आया है तो वहीं पोपटलाल के बारे में हम क्या कहें। पिछले 15 सालों से कुंवारे पोपटलाल की बस यही इच्छा है कि उनकी शादी हो जाए और उन्हें एक योग्य कन्या मिले जो उनके घर को बसा सके।

अब होगी दयाबेन की एंट्री 

दयाबेन ही शो मे वापस आ रही हैं और ना ही पोपटलाल की शादी का इंतजार ही खत्म हो रहा है। अब चूंकि दोनों ही किरदार दर्शकों के फेवरेट हैं लिहाजा ये सवाल अक्सर सोशल मीडिया के जरिए शो के निर्माता से पूछे जाते रहे हैं। लेकिन अब जाकर असित मोदी ने इसका सटीक जवाब दे दिया है जिससे सुनने के बाद दर्शक राहत की सांस जरूर लेंगे।

इस किरदार को अब तक दिशा वकानी ही निभाती रही हैं और उन्होंने अपने हुनर से इस रोल को आइकॉनिक बना दिया। इस किरदार में दिशा इस कदर फिट बैठी हैं कि अब आंखों को उनकी सिवाय कोई और भाएगा या नहीं ये भी मुश्किल हैं। शायद यही वजह है कि आज भी मेकर्स दिशा वकानी की शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

असित मोदी ने बताया 

असित मोदी ने बताया कि ‘ दिशा वकानी की मैं काफी इज्जत करता हूं, कोविड के समय में मैंने उनका इंतजार किया और आज भी करता हूं, मैं आज भी चाहता हूं कि कोई चमत्कार हो जाए और दिशा अपने शो में लौट आएं, लेकिन उनकी शादी हो चुकी है, घर पर दो बच्चे हैं उनकी पारिवारिक जिंदगी है, तो वो आए मैं प्रार्थना कर सकता हूं लेकिन नहीं हुआ तो मैं वादा करता हूं कि जल्द से जल्द इस किरदार की शो में वापसी होगी।

आखिर पोपटलाल की शादी कब होगी

अब ये सवाल भी खूब पूछा जाता है कि आखिर पोपटलाल घोड़ी कब चढ़ेंगे, कब दूल्हा बनेंगे और कब मिलेगी पोपट को उनकी मैना? इस सवाल का जवाब भी असित मोदी ने दे दिया है उनके मुताबिक जल्द ही वो पोपटलाल की भी शादी कराएंगे। उनके मुताबिक- ‘कई बार मुझे भी दया आती है कि अब पोपटलाल की शादी हो जानी चाहिए लेकिन जब भी मैं सर्वे कराता हूं तो उसमें 50-50 आता है। कुछ लोग पोपटलाल की शादी होते हुए देखना चाहते हैं तो कुछ नहीं। तो मैं कन्फ्यूज हो जाता हूं

 

 

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here