VIDEO : आज इंडिया और वेस्टइंडीज का लीजेंड मुकाबला है, जानिए कैसे, कब और कहाँ देख सकते है ये मुकाबला

0

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के छठे मुकाबले में इंडिया लीजेंड का सामना वेस्टइंडीज लीजेंड के साथ होगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी है। इंडिया ने साउथ अफ्रीका को तो वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया था।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के तहत दुनिया के मशहूर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा एक बार फिर से आमने-सामने होंगे। यह दोनों दिग्गज बुधवार को इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के मैच में एक्शन में नजर आएंगे। वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की थी। वही, इंडियन लीजेंड्स ने पहले ही मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को हराया था।

सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में इंडिया लीजेंड्स दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स पर भारी रहे थे। इंडिया ने ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी के महज 42 गेंदों में 82 रनों की बदौलत 218 रन बनाए थे। बाद में मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने कसी हुई गेंदबाजी कर दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया था। वेस्टइंडीज ने भी अपने मुकाबले में बांग्लादेश को रौंदा था। लेकिन भारत उनके लिए बड़ी चुनौती हो सकता है।

जाने कब और कहा देख सकते है ये मुकाबला

14 सितंबर, बुधवार को होगा इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच। इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच शाम 7.30 बजे होगा। ग्रीन पार्क कानपुर में होगा इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच। इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच इस मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा।

यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग विवरण

इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स मैच का सीधा प्रसारण स्पोट्र्स 18, रिस्टी सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट पर होगा। वूट ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी। अधिक जानकारी हमारी https://wall18.in/पर देखने को मिल सकती है

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

इंडिया लीजेंड्स : नमन ओझा, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, गोनी, मुनाफ पटेल, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा

वेस्टइंडीज लीजेंड्स : ड्वेन स्मिथ, डी मोहम्मद, देवनारिन, के एडवड्स, डी हयात, डब्ल्यू पर्किन्स, सुलेमान बेन, देवेंद्र बिशू, मार्लन ब्लैक, क्रिशमार सैंटोकी, डैरेन पॉवेल

Recent Posts