बॉलीवुड डेस्क। टीवी इंडस्टी की जानी पहचानी अभिनेत्री चाहत खन्ना और उर्फी जावेद के बीच की इन दिनों काफी ज्यादा लड़ाई चल रही है जो की इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है, क्योंकी यह दोनों अभिनेत्री एक दुसरे पर कीचड़ उछालने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।
आपको बता दें कि जैसे ही चाहत खन्ना का नाम सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा गया तो उर्फी ने भी चाहत पर तंज कस दिया. दोनों ने एक-दूसरे पर शब्दों के बाण चलाए हैं। खबरो से मिली जानकारी के अनुसार चाहत खन्ना ने महाठग सुकेश से न केवल जेल में मुलाकात की थी बल्कि उनसे गिफ्ट्स भी लिए थे।
जैसे ही ये खबर सभी के समाने आयी तो इस बात का फायदा उठाते हुए उर्फी ने चाहत पर कमेंट कर दिए फिर क्या चाहत भला क्यों चुप रहती. चाहत ने एक इंस्टा स्टोरी अपलोड कर दी जिसमें उर्फी के बारे में ऐसी-ऐसी चीजें बोल दीं जो उर्फी के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही हैं।
बता दें की उर्फी जावेद ने चाहत खन्ना के लिए लिखा था सॉरी मैंने तुम्हारे डाइवोर्स के बारे में बात की. एक रेंडम इंसान से जेल में जाकर पैसे और गिफ्ट्स लेने के लिए मैं तुम्हें क्यों सॉरी बोलूंगी. खुद को शर्मिंदा करना बंद करो. तुमने मेरे कपड़ों पर कमेंट किया था जबिक तुम पैसे के लिए एक इंसान से जेल में मिलती हो. मुझे लगता था कि मुझसे लड़ाई करना तुम्हारे करियर का हाइलाइटिंग पॉइंट होगा लेकिन इस कॉन्ट्रोवर्सी को तो कोई पछाड़ ही नहीं सकता. तुम हमेशा एक गोल्ड डिगर के नाम से जानी जाओगी और मैं एक वियर्ड कपड़ों वाली लड़की के नाम से. बाद वाला बेहतर है।
जिसका जबाव देते हुए चाहत खन्ना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि बिना सच जाने पब्लिसिटी के लिए खबरों के बीच में कूद पड़ना एक तरह से खुद को बेवकूफ बनाने जैसा है. ब्रेनलेस से क्या ही बहस करना, अकल होती तो काम करती या शूट करती ना कि सेमी न्यूड सपॉटिंग्स करती. चलो कोई ना आप तो आंटी, बीवी या मां के लायक तो हो नहीं अब दूसरों को ही आंटी बोल के खुश हो जाओ, अल्लाह अकल नवाजे आपको. बात को यहां खत्म कर चाहत ने हैशटैग नवाज भी लिखा।