बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड में उर्वशी रौतेला का नाम सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में किया जाता है, वह बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होने बॉलीवुड में अपने दम पर एक खास पहचान बनाई है। और अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. यही कारण है उनकी फैन फोलोइंग इतनी ज्यादा है कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते हैं, उर्वशी रौतेला ने जबसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा है तब से उन्होंने अपनी अदाकारी और बोल्डनेस से अलग ही पहचान बना ली है।
लेकिन इन दिनों उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं, जिसकी वजह है उनकी एक फोटो इन दिनों उर्वशी रौतेला की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसको खुद उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है और हर कोई उनसे यह पूछता हुआ नजर आ रहा है की ये उर्वशी को क्या हो गया है।
लेकिन बता दें की ये तस्वीरें उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की हैं जिसे लेकर वो बेहद एक्साइटेड हैं. हाल ही में उर्वशी ने इंस्टा स्टोरी लगाई जिसमें लिखती हैं कि ‘इतना सुपर स्पेशल रोल करते हुए मैं ऑनर्ड महसूस कर रही हूं.’ हाथों में चूड़ी, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने उनका किरदार बेहद सीरियस लग रहा है. इसी सीरीज में उन्होंने एक और तस्वीर शेयर कर दी जिसमें बाल बिखरे, आंखों में तन्हाई लिए कैप्शन में लिखा है कि मौत से पहले भी एक मौत होती है, देखो जरा अपनी मोहब्बत से दूर होकर.
गौरतलब है की इन दिनों उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत से हो रही कोल्ड वॉर को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है जोकी अब जगजाहिर हो गई है, वह दोनों एक दूसरे पर कमेंट करते हुए नजर आते हैं। अब बात करें उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने जो यह तस्वीर शेयर की है इस प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है।
लेकिन वो जल्द ही जिओ स्टूडियोज की अपकमिंग वेब सीरीज “इंस्पेक्टर अविनाश” में नजर आएंगी, जिसमें वो रणदीप हुड्डा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। हाल ही में एक्ट्रेस की तमिल डेब्यू फिल्म रिलीज हुई है, जो एक बिग बजट सई-फाई फिल्म है।