एक्टिंग की दुनिया के अलावा अभिनेत्री विद्या बालन अपने बिंदास रवैया के चलते भी काफी फेमस है और कहा तो ऐसा भी जाता है कि विद्या बालन से आप किसी प्रकार का कोई भी सवाल कर लीजिए वह उसका जवाब बड़े ही मजेदार अंदाज में दे देती है और अब करण जौहर के शो में जैसे ही अभिनेत्री पहुंची थी तो यहां भी उनका यही अंदाज देखने को मिल गया उन्होंने यहां पर निजी फोटो पर्सनल जिंदगी के बारे में बात करने के अलावा बैडरूम सीक्रेट से जुड़े हुए सवालों के जवाब तक दिए हैं!
View this post on Instagram
वही करण जौहर ने विद्या बालन से सवाल करते हुए पूछा था कि उनको बेडरूम के किस तरीके की लाइटिंग पसंद है चकाचौंध वाली या फिर एकदम अंधेरा तो ऐसे में विद्या बालन ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि उनको बेडरूम में मध्यम रोशनी रखना काफी पर्सन और इसके बाद करण जौहर नहीं पूछा था कि उनको बेडरूम में सबसे ज्यादा क्या पसंद है कैंडील या फिर म्यूजिक तो इस पर अभिनेत्री का जवाब था कि दोनों ही मुझ को काफी पसंद है वही बेडशीट के सवाल पर अभिनेत्री ने जवाब दिया कि उनको कॉटन की बेडशीट काफी ज्यादा पसंद आती है!
इसके साथ ही अभिनेत्री से निर्देशक ने बेहद ही निजी सवाल करते हुए पूछा कि हम बिस्तर होने के बाद उनको क्या करना पसंद है चॉकलेट खाना ग्रीन चाय पीना या एक और राउंड के लिए तैयार हो जाना तो इस पर विद्या बालन ने भी मजेदार कहां है कि संबंध बनाने के बाद उनको पानी पीना काफी पसंद है क्योंकि प्यास बुझाते बुझाते उनको खुद प्यास लगने लग जाते हैं!