VIDEO : Virat Kohli ऑस्ट्रलिया के खिलाफ अपनी 72वीं सेंचुरी की पूरी तैयारी कर रहे, क्या बाकई Virat Kohli अपनी 72वीं सेंचुरी लगा पायेंगे

0

विराट फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं और अपने पिछले ही मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला और अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक जड़ा था। ऐसे में मोहाली की बैटिंग पिच पर फैन्स उनसे एकबार फिर बड़ी पारी की उम्मीद कर सकते हैं।

क्या विराट कोहली अपनी 72वीं सेंचुरी लगा पायेंगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से हो रही है। पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस मैदान पर तीन टी-20 खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। भारत ने इस मैदान पर पहला टी-20 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। तब टीम इंडिया ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया था।

इसके बाद बाकी के दो टी-20 भारत ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले हैं। इन दोनों मैचों में विराट कोहली का बल्ला खूब चला है। भारत ने दोनों मैचों में जीत हासिल की। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में छह विकेट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में सात विकेट से जीत हासिल की। इन दोनों मैचों में विराट ने बड़े स्कोर किए थे। ऐसे में उनके बल्ले से एकबार फिर कमाल देखने को मिल सकता है।
विराट फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं और अपने पिछले ही मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला और तीनों फॉर्मेट मिलाकर 71वां शतक जड़ा था। ऐसे में मोहाली की बैटिंग पिच पर फैन्स उनसे एकबार फिर बड़ी पारी की उम्मीद कर सकते हैं। विराट ने मोहाली के मैदान पर पिछले दो टी-20 में 154 रन बनाए हैं और दोनों मैचों में नाबाद रहे हैं।
Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here