VIDEO : Virat Kohli का ट्विटर अकाउंट हुआ 50 मिलियन पार, ऐसे करने वाले विराट कोहली पहले भारतीय खिलाडी है

0

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अपने करियर का 71वां शतक लगाया। उनके फैंस इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह खास उपलब्धि हासिल करने के बाद अब विराट के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट कोहली ने आज 13 सितंबर 2022 को ट्विटर पर एक अनोखी उपलब्धि अपने नाम की है।

देखे कैसे करे विराट कोहली ने 50 मिलियन

https://twitter.com/imVkohli?s=20&t=vdEC931yllXL-6XHpVOKfQ

दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकटरों में से एक विकेट कोहली के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 211 मीलियन है तो वहीं फेस बुक पर इसकी संख्या 49 मीलियन है। कोहली के कुल सोशल मीडिया फॉलोअर्स की बात करें तो उनके 310 मीलियन फॉलोअर इस वक्त हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली से ज्यादा किसी भारतीय ट्विटर अकाउंट पर 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर हैं। पीएमओ के अकाउंट पर 50.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वहीं, भारत के प्रधानमंत्री देश के पहले ऐसे ट्विटर अकाउंट होल्डर हैं, जिनके फॉलोवर्स की संख्या 82.3 मिलियन से ज्यादा है।

ट्विटर पर विराट कोहली सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं। उनके ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या 37.8 मिलियन है। इनके अलावा कोई और क्रिकेटर ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले टॉप 100 की लिस्ट में शामिल नहीं है। ऐसे में क्रिकेट की दुनिया में ट्विटर पर भारत का एकतरफा जलवा है।

विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में कमाल की वापसी करते हुए ना सिर्फ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए बल्कि अपनी लय भी हासिल कर ली। सुपर 4 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ जो पारी खेली उससे उनके शतक का सूखा भी तीन साल के बाद खत्म हो गया।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here