Video: आखिए क्यों गायब हो गई थी Twinkle Khanna की छोटी फ़िल्मी दुनिया से

0

अक्षय कुमार को भारत का बच्चा बच्चा अच्छे से जानता है। लेकिन आज हम आपको अक्षय की साली रिंकी खन्ना के बारे में दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं। ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन रिंकी की उम्र 43 साल है। वैसे तो रिंकी भी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं लेकिन उनका फिल्मी करियर बहुत ही छोटा था।

रिंकी ने फिल्म इंडस्ट्री में महज 4 साल बिताएं जिस दौरान वे सिर्फ 9 फिल्मों में नजर आई। उन्होंने 17 साल की उम्र में 1999 में आई ‘प्यार में कभी-कभी’ फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद वे जिस देश में गंगा रहता है, मुझे कुछ कहना है, मजनूं, ये है जलवा, प्राण जाए पर शान न जाए और झंकार बीट्स जैसी फिल्मों में नजर आई। 2003 में आई ‘चमेली’ उनकी अंतिम फिल्म थी।

फिल्मों में बात न बनने पर रिंकी ने 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन से शादी कर ली। शादी के बाद वे लंदन में सेटल हो गई। इसके बाद वे घर गृहस्थी में इतनी व्यस्त हुई कि कभी फिल्मों में नजर नहीं आई। यहां तक कि वे अपने निजी लाइफ को लेकर भी मीडिया की सुर्खियों में कभी नहीं दिखी। सोशल मीडिया पर भी वे एक्टिव नहीं रहती हैं। एक तरह से रिंकी गुमनाम ज़िंदगी जी रही हैं।

रिंकी की एक 17 साल की बेटी भी है जिसका नाम नाओमिका है। बेटी को जन्म देने के 9 साल बाद यानि 2013 में रिंकी दोबारा मां बनी और बेटे को जन्म दिया। उनका बेटा अब 8 साल का है। रिंकी की बेटी नाओमिका सरन दिखने में बहुत सुंदर है। पिछले साल ही उनकी तस्वीर वायरल हुई थी। तब वे मां रिंकी, नानी डिंपल कपाड़िया और मौसी ट्विंकल खन्ना के साथ दिखाई दी थी।

 

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here