Video: जल्द ही शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच ये रहेगा पूरा शेड्यूल

0

ऑस्ट्रेलिया  की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए गुरुवार को भारत पहुंच चुकी है. मोहाली में इस टीम ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. भारतीय टीम यहां शनिवार से अपनी तैयारी शुरू करेगी. टी20 वर्ल्ड कप  के नजरिए से यह सीरीज बेहद खास होनी है. खासकर भारत के लिए यह सीरीज अहम है. एशिया कप 2022 में मिली शिकस्त के बाद भारतीय टीम इस सीरीज में अपनी परफेक्ट प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन खोजने की कोशिश करेगी.

कब और कहां खेला जायेगा मुकाबला 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. दो दिन के ब्रेक के बाद 23 सितंबर को नागपुर में दोनों टीमें टकराएंगी. आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. तीनों मैच शाम 7.30 बजे शुरू होंगे. मैच शुरू होने के ठीक आधे घंटे पहले टॉस होगा.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, डेनियल सेम्स, सीन एबॉट.

Recent Posts