भारतीय बॉलीवुड की यामी गौतम एक जाने-माने अभिनेत्री है। बहुत सी फिल्मों में यामी ने काम किया है। इनका एक वीडियो हाल ही में काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में यामी गौतम उप्स मोमेंट का शिकार हुई है। इस वीडियो को देखने पर पता चलता है कि हल्के पीले रंग का यामी ने पेंट सूट पहना हुआ है।
यामी ने पैंट के ऊपर इसी कलर की जैकेट भी पहनी हुई है। जिसके जीप खुली हुई है उप्स मोमेंट का शिकार खुली जीप चिप्स के कारण हो गई थी। वायरल वीडियो में जीप खुलने के कारण यामी काफी परेशान होते दिखाई दे रही हैं। अपनी जैकेट को यामी कैमरे के सामने ही ठीक कर रही थी। जब यामी बार-बार अपने जैकेट को ठीक करने की कोशिश कर रही थी। इसी समय उनका वीडियो किसी ने शूट कर लिया। अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
एक और वीडियो यामी गौतम का सामने आया है जिसमें यामी रैंप वॉक करते वक्त गिरते-गिरते बची। आपको बता दें कि यामी गौतम लैक्मे फैशन वीक के दौरान रैंप वॉक कर रही थी। इस दौरान उन्होंने एक खूबसूरत आउटफिट पहना हुआ था। इसी आउटफिट के कारण यामी गिरते-गिरते बची आपको बता दें कि 2019 में लैक्मे फैशन वीक का यह प्रोग्राम हुआ था। इस दौरान फैशन डिजाइनर गौरी और नैनिका के लिए स्टॉपर यामी बनी थी।