बच्चों की मासूमियत किसी का भी दिल जीत लेती है। ऐसा ही एक मासूम बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल की क्लास रूम में एक बच्चा गलती करने पर अपनी टीचर से क्यूट अंदाज में माफी मांगता है। बार-बार माफी मांगने पर भी जब उसकी मैम नहीं मानती, तो वह उन्हें मनाने के लिए पहले तो गले लगाता है और फिर गाल पर किस भी करता है।
क्यूट अंदाज से जीता टीचर का दिल
टीचर के रूठने पर बच्चा कहता है- मैम मैं आगे से गलती नहीं करूंगा। वहीं, बच्चे की मासूम शैतानियों से नाराज मैम कहतीं हैं कि आप हमेशा कहते हो कि आगे से नहीं करुंगा- आगे से नहीं करुंगा लेकिन आप उसे रिपीट कर देते हो। इस बीच बच्चा अपनी टीचर को मनाने के लिए गाल पर किस करता हैं। आखिर में बच्चा वादा करता है कि अब वह शैतानी नहीं करेगा, तब जाकर टीचर उसे माफ करती हैं और दोनों गालों पर किस करने को कहती हैं।
देखे वायरल वीडियो
View this post on Instagram
छपरा जिला नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 45 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। कमेंट में यूजर्स ने टीचर की तारीफ कर लिखा- टीचर एक बेहतरीन इंसान हैं। ऐसे शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए, जो मासूम बच्चों के साथ इतने प्यार से पेश आते हैं।