साल 1983 में आई मशहूर मूवी निकाह की अभिनेत्री सलमा आगा की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. इस मूवी को आप सभी ने देखा होगा और इस मूवी को पसंद किया होगा. वहीं, अब सलमा आगा की बेटी जारा खान इंटरनेट पर काफी ज्यादा छाई हुई है वे इस वक्त इंटरनेट पर सेंसेशन बन गई हैं.
इस मूवी में सलमा आगा द्वारा अपनी खूबसूरती से अपने शानदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया गया था.
अभिनेत्री सलमा आगा ने पाकिस्तान में जन्म लिया वे ब्रिटिश मूल की अदाकारा थीं. उन्होने भारतीय दर्शकों का बखूबी ही दिल जीता. सलमा आगा एक जबरदस्त अभिनेत्री होने के साथ ही साथ एक बेहतरीन सिंगर भी रह चुकी. अभिनेत्री सलमा आगा की बेटी जारा खान खूबसूरती में अपनी मां से भी आगे निकल गई है. आपको शायद पता नहीं होगा कि सलमा आगा की बेटी जारा खान इंटरनेट पर बहुत ही ज्यादा सक्रिय रहती हैं.
वे अब मूवी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम बना चुकी हैं. उन्हें कई म्यूजिक वीडियोज और मूवीज में भी काम करते हुए देखा जा चुका है. अभिनेत्री जारा ख़ान द्वारा अभी हाल ही में पंजाब के मशहूर सिंगर गुरु रंधावा के साथ ‘तेरा साथ हो’ म्यूजिक वीडियो किया गया है. वहीं उन्हें अर्जुन कपूर के साथ ‘दिल है दीवाना’ सॉन्ग में भी नजर आई.
View this post on Instagram
उनकी अदाकारी को लोगों ने काफी पसंद किया है जारा की जो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, उसमें वह काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर में अभिनेत्री जारा ख़ान खुले बालों में कैमरे की तरफ देखकर खूब पोज दे रही हैं. वहीं एक अन्य तस्वीर में उन्हें टॉप और जींस में देखा जा रहा है. उनकी ये तस्वीर बहुत ही ग्लैमरस और हसीन है. अभिनेत्री सलमा आगा की पुत्री जारा खान को बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स भी फॉलो करते हैं. जारा अपनी खुबसूरत फोटोज से इंटरनेट पर हमेशा ही आग लगाए रखती हैं. काफी फैंस अभिनेत्री जारा ख़ान की तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया अधिक संख्या में देते ही रहते है.