इन दोनों के प्यार को आप क्या नाम देंगे, बस यही है जीवन की सच्चाई सबके साथ होना है

0

सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रहा है। इस फोटो में एक बूढ़ा आदमी और एक बूढ़ी औरत है और ये दोनों ट्रैन में सफर कर रहे है और देख के लगता है की सफर काफी लंबा है और दोनों के पास जगह थोड़ी काम नजर आ रही है और इन दोनों बुढ़ापे के कारण नींद भी आ रही है तो दोनों बारी-बारी एक दूसरे की गोद में सर रखकर सो गए। आप बताओ इन दोनों के प्यार को आप क्या नाम दोगे।

बेसे तो हर किसी के साथ ऐसा ही होना है यही है जीवन की सच्चाई जो सबके साथ होना है,अपने जीवन साथी के प्रति हमेसा प्यार बनाए रखे। लेकिन हर किसी में ऐसा प्यार देखने को नहीं मिलता है। यह जीवन का एक वास्तविक सुच है। इन दोनों का यही कहना है जब तक जियेंगे एक-दूसरे के लिए जियेंगे।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here